Israel Attacks Iran| इजरायल ने किया ईरान पर हमला, अब ईरान क्या करेगा? | GoodReturns

2024-04-19 11

इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर जवाबी हमला कर दिया. ईरान के हमले के बाद इजराइल एक हफ्ते तक शांत रहा था, लेकिन इस हमले से इजराइल ने साबित कर दिया कि वे एक बड़े हमले की रणनीति बना रहा था. इजराइल ने ईरान के उस शहर पर हमला किया है जो जंग के लिहाज से उसके लिए बेहद अहम है. इजराइल के हमले में ईरान की 9 लोकेशन्स को निशाना बनाया गया है. जिसमें ईरान की मिलिट्री कैपिटल कहे जाने वाला शहर इस्फहान शामिल है.

#ran #israel #israelattacksiran #IsraelvsIran #Israelattack
~PR.147~ED.148~GR.122~HT.96~

Videos similaires